मुरादाबाद, मई 16 -- क्षेत्र के गांव पीपली में बने अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन 20 मई को हो सकता है। इसको लेकर तैयारियां जोर-जोर से चल रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसका उद्घाटन करना है, इसको लेकर प्रशासनिक अमला दौड़ भाग कर रहा है। हेलीपैड बनाने की भी तैयारी शुरू हो गई है। सरकार की मंशा के मुताबिक बिलारी के गांव पीपली में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण शुरू हुआ,। जिसको लेकर प्रशासनिक अमला उसे बेहतर बनाने के लिए लगातार जुटा रहा। निर्धन लोगों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय में विशेष सुविधाएं हैं,कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसी वर्ष इसमें शिक्षा सत्र शुरू होगा। संभावना जताई जा रही है कि 20 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन कर सकते हैं। पूरा तहसील प्रशासन लगातार भाग दौड़ में जुटा हुआ है हालांकि अभी औपचारिक कार्यक्र...