मुरादाबाद, जुलाई 4 -- हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 जाननिसारों की शहादत पर उन्हें याद किया गया। इस बीच मोहर्रम की सातवीं तारीख को बिलारी में अलम का जुलूस निकाला गया। जुलूस नगर के विभिन्न मार्गों और मोहल्ले से होकर गुजरा। जहां ढोल और ताशे भी बजाए गए। बड़ी तादात में अलम का जुलूस देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। गुरुवार रात 10 बजे से बिलारी के मोहल्ला अब्दुल्ला बाड़ा, नधा, अंसारियान, ठाकुरान, बीज गोदाम, फौजी चौक, अहाता आदि मोहल्ला के लोग ढोल और ताशों को लेकर अलम के जुलूस में शामिल होने को बिलारी के मोहल्ला अंसारियान के मदरसा अहले सुन्नत में पहुंचे। सभासद रसीद पन्ना अपने साथियों के साथ अलम उठाकर बीज गोदाम पर पहुंचे। अलम के जुलूस को देखने के लिए भारी तादात में महिलाओं और बच्चों की भीड़ उमड़ी। इस बीच जुलूस में या हुसैन की सदाएं भी गूजंती रही। जुलू...