मुरादाबाद, मई 17 -- तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम विनय कुमार सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनी,इस मौके पर कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह भी मौजूद रहे। समाधान दिवस पर्र 95 शिकायतें आई जिनमें से पांच शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। शनिवार को लगे संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम और कुंदरकी विधायक ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। इस बीच राजस्व विभाग की 67, पुलिस विभाग की 3 विकास विभाग की 7, विद्युत विभाग की 1, पुलिस विभाग की 7,अन्य विभाग की 10 शिकायतें प्राप्त हुई । जिनमें संबंधित अधिकारियों को तत्काल ही सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने बताया कि शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल ही टीम बनाकर मौके पर भेजा गया है, साथ ही श...