मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- नगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित प्रेम शांति सदन में सोमवार को अहोई अष्टमी धूमधाम से मनाई गई। पुत्रवती महिलाओं ने मां पार्वती, मां यशोदा, भगवान शिव व गणेश भगवान तथा मां गायत्री की पूजा अर्चना कर संतान की दीर्घायु व सुख समृद्धि की कामना की। पुत्रवती महिलाओं ने पूरे दिन निर्जला व्रत रख अहोई अष्टमी व्रत कथा के पश्चात श्री गणेश की पूजा के बाद अहोई माता की पूजा दूध, शक्कर और चावल का भोग लगाकर की। सोमवार को महिला संस्कृति जागरण मंच की अध्यक्ष रुचि राघव ने अहोई अष्टमी व्रत के महत्व को समझाते हुए बताया कि अहोई अष्टमी का त्योहार कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को होता है। इस दिन पुत्रवती महिलाएं निर्जला व्रत रख संतान की दीर्घायु ब सुखमय जीवन की कामना करती हैं। इस दिन श्री गणेश, मां पार्वती, मां यशोदा व भगवान शिव की पूजा क...