मुरादाबाद, जनवरी 23 -- शंकर सहाय हर सहाय कन्या इंटर कॉलेज के स्थापना दिवस पर छात्राओं ने सांस्कृतिक शिक्षाप्रद एवं देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देकर वाहवाही लूटी, वहीं नाटकों के माध्यम से अशिक्षा नशाखोरी दहेज जैसी सामाजिक बुराइयों पर भी करारी चोट की। कॉलेज परिसर में स्थित मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए इसके उपरांत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। कॉलेज संस्थापक साहू शंकर सहाय, साहू हर सहाय, साहू प्रेम सहाय, पदम श्री साहू सुशील सहाय के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण प्रबंधक साहिन बीना सहाय, उप प्रबंधक दीप्ति गोयल, अध्यक्ष आशा सहाय, उपाध्यक्ष साहू सुनील सहाय, उदय गोयल, कोषाध्यक्ष कमाल अकबर एडवोकेट ने किया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर भी माल्यार्पण किया गया। शिक्षक प्रीति आर्य के कुशल संचालन में छात...