मुरादाबाद, नवम्बर 29 -- बिलारी विधानसभा क्षेत्र में सभी मतदान केन्द्रों पर लगे विशेष कैंप में बीएलओ और सुपरवाइजर सक्रिय रहे। मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर प्रपत्रों को जमा किया। बीएलओ ने उनके फॉर्म भरवाने में सहायता की। सपा, भाजपा, बसपा के कार्यकर्ता भी सक्रिय दिखाई दिए। एसडीएम विनय कुमार सिंह,तहसीलदार अंकित गिरी, नायब तहसीलदार विजय कुमार श्रीवास्तव कानूनगो यशपाल गिरी आदि ने भी बूथों का निरीक्षण किया। सभी बूथों पर कुछ मतदाताओं का ब्यौरा बीएलओ को नहीं मिल पा रहा है। बताया जा रहा है कि अनेक लोग हिमाचल, पंजाब, हरियाणा आदि अन्य राज्यों में काम करने गए हुए हैं। इधर डुप्लीकेट वोट भी काटने का काम चल रहा है। खंड विकास अधिकारी नरेश पाल सिंह ने भी सहसपुर गांव का भ्रमण कर सभी बीएलओ से डबल वोट काटने का काम पूरा करने को कहा। जूनियर हाई स्कूल बिलारी, कन्या जून...