मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- नगर के डाक बंगला के निकट स्थित सपा कैंप कार्यालय एमआई हाउस पर शनिवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर सभा आयोजित कर याद किया गया। इस दौरान सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान समेत अनेक सपा कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बिलारी विधायक ने मुलायम सिंह यादव के द्वारा कराए गए जनहित के कार्यों पर प्रकाश डाला और उनके जीवनी को अपने जीवन में अपनाने पर जोर देते हुए एसआईआर प्रक्रिया में अपना सहयोग करने, पीडीए को मजबूती प्रदान करने का कार्यकर्ताओं को भी संकल्प दिलाया। सभा के बाद सपाइयों ने दो मिनट का मौन धारण कर मुलायम सिंह यादव की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद उस...