मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- आरपी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज स्योड़ारा में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत शक्ति क्लब की बैठक का शनिवार को आयोजन हुआ। मिशन का उद्देश्य समझाते हुए छात्राओं को शक्ति क्लब से जोड़ा गया। शनिवार को कार्यक्रम के दौरान पूजा यादव को शक्ति क्लब का इंचार्ज बनाया गया जो सभी छात्राओं को साथ लेकर मिशन शक्ति में सहयोग देगी, बैठक के तहत मिशन शक्ति के उद्देश्य गतिविधियों की जानकारी दी गई। शक्ति क्लब के इंचार्ज का चयन करते हुए उन्हें जिम्मेदारी सौंप गई। वहीं छात्राओं को मिशन शक्ति में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया गया, इस मौके पर मिशन शक्ति की नोडल प्रभारी पूजा यादव, फरहीन खान, शिवप्रिया, मिथिलेश शर्मा आदि सहित अनेकों मौजूद रहे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजीव कुमार शर्मा ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...