मुरादाबाद, जून 4 -- नगर के मोहल्ला कोरियान हर्षनगर से तेरह साल का बालक माता-पिता की डांट से नाराज होकर घर से चला गया। तलाश करने के बाद ना मिलने पर परिजनों ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद कई घंटे बाद किशोर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर मिला। किशोर के मिलने पर परिजनों की जान में जान आई। नगर के मोहल्ला कोरियान हर्ष नगर के रहने वाले शख्स का 13 वर्ष के बेटा कक्षा 9 का छात्र है। किसी बात पर मां-बाप ने डांट फटकार लगा दी, जिसके बाद नाराज होकर वह घर से कहीं चला गया। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं लगा। इसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। परिवार व अन्य लोगों ने तलाश की, तो किशोर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर मिल गया। उसके मिलने पर परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन...