रांची, मई 27 -- पिपरवार,संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के बिलारी गांव में होनेवाले तीन दिवसीय श्री-श्री 1008 श्री नर्मदेश्वर रूद्र महायज्ञ का नगर- भ्रमण और झंडोरोपण सोमवार को किया गया। भक्तजनों के द्वारा झंडा पूजा के बाद बिलारी से किचटो होते हुए चिरैयाटांड़ ,बड़कीटांड़,बरटोला ,कारो ,न्यू बिजैन,बहेरा से पुनः बिलारी तक नगर भ्रमण किया गया। इस नगर भ्रमण कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पूरे क्षेत्र की महिलाएं और पुरुष भक्तजन शामिल हुए । श्री- श्री 1008 श्री नर्मदेश्वर रूद्र महायज्ञ 3 जून से प्रारंभ होकर 5 जून तक चलेगा। महायज्ञ के लिए की गई ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष नागेश्वर महतो,उपाध्यक्ष रमेश मुंडा,जितेंद्र राम, सुनीता देवी, सचिव वीरेंद्र महतो,उपसचिव पंकज कुमार दास, संगीता देवी,सरिता देवी,कोषाध्याय धनेश्वर महतो,उपकोषाध्यक्ष र...