मुरादाबाद, मई 2 -- स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूलने और महंगी किताबों का आर्थिक बोझ डालने को लेकर शिव सैनिक तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीएम बिलारी को ज्ञापन सौंपा। मामले को लेकर जांच करने की मांग भी उठाई। शिव सैनिक जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना के नेतृत्व में एसडीएम विनय कुमार सिंह से मिले। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन दिया। जिसमें नगर व क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। स्कूलों की मनमानी फीस वसूलने के विरोध में एनसीईआरटी की पुस्तकों को स्कूल में लागू न करने का विरोध किया। शिवसैनिकों ने मांग की सभी स्कूलों में एनसीईआरटी की बुक लागू की जाए। महंगी पुस्तकों के कारण गरीब माता-पिता पर फीस का आर्थिक बहुत बढ़ गया है। कोई भी पुस्तक 200 से 400 से काम नहीं होती। मुख्यमंत्री से मांग उठाई कि सभी स्कूलों में सालाना फीस 20...