मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- क्षेत्र के गांव सतारन में सोमवार को राजमिस्त्री पर मजदूर ने धारदार हथियार से गले पर वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना के बाद परिवार के लोग इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल केलिए रेफर कर दिया। मामले में आरोपी पर मुकदमा दर्ज करने को तहरीर दी गई है। सतारन गांव निवासी इसरार पुत्र अली हुसैन गांव में ही लाखन सिंह पुत्र नन्नू सिंह के यहां पर राजमिस्त्री का काम कर रहा था। सोमवार दोपहर तीन बजे गांव के ही मजदूर शेखर पुत्र पातीराम से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिस पर शेखर ने धारदार वस्तु से इसरार की गर्दन पर वार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। परिजन आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल ...