मुरादाबाद, जुलाई 5 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैट ग्रुप के पदाधिकारियों ने तहसील पहुंचकर संपूर्ण समाधान दिवस में एसएसपी को संबोधित ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपा। जिसमें कोतवाली प्रभारी के अभ्रद्र व्यवहार को लेकर शिकायत की। शनिवार को तहसील पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने ज्ञापन देकर कहा कि कोतवाली प्रभारी द्वारा किसानों के साथ बिलारी थाने में अभ्रद्र व्यवहार किया गया। इसके अलावा टिकैट ग्रुप के नगर अध्यक्ष के साथ भी अशोभनीय व्यवहार किया गया। उनके यहां कोई चोरी के मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही नहीं की गई। करसरा में जेसीबी डंपर द्वारा लगातार खनन हो रहा है। जिस पर पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की। ज्ञापन देकर कहा कि कोतवाली में तैनात प्रभारी पर कानूनी कार्रवाई की जाए अन्यथा पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर धरना...