मुरादाबाद, जून 7 -- ईद उल अजहा की नमाज ईदगाह पर बिलारी जामा मस्जिद के इमाम मौलाना हामिद अली नईमी ने हजारों नमाजियों को मुल्क में अमन और चैन बनाए रखने की दुआ कराई। इसके अलावा नमाज नगर की मस्जिदों के साथ-साथ ग्रामीण अंचल की ईदगाहों और मस्जिदों में अदा की गई। नमाज के बाद परंपरागत तरीकों से निर्धारित स्थान पर पशुओं की कुर्बानी दी गई। शनिवार को आयोजित ईद उल अजहा के पर्व पर बिलारी ईदगाह परिसर में वैकल्पिक इमाम के रूप में नगर की जामा मस्जिद के पेशे इमाम मौलाना हामिद रजा ने ईद अल-अजहा की नमाज सवेरे 8 बजे अदा कराई, सभी लोगों से एक दूसरे का सम्मान करने और सभी धर्म के लोगों से मोहब्बत से पेश आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पशुओं की कुर्बानी देना मात्र ही इबादत नहीं बल्कि अपने अंदर की बुराइयां भी कुर्बान करके अच्छाइयों को अपनाना मुख्य कार्य होना ...