मुरादाबाद, अप्रैल 29 -- आरपी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज स्योंडारा में मंगलवार को भगवान परशुराम जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इसमें भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प भी अर्पित किए गए। प्रधानाचार्य राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का जन्म वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हुआ था। जिसको लेकर भगवान परशुराम की जयंती हर वर्ष अक्षय तृतीया पर मनाई जाती है। बताया कि भगवान परशुराम की जयंती सामाजिक, धार्मिक, भक्ति भावना से परिपूर्ण होती है। अक्षय तृतीया के दिन पूरे भक्ति भाव का माहौल पैदा होता है तथा इस दिन सोने की भी खरीदारी को शुभ माना जाता है। वहीं, कॉलेज में भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना भी की गई। कार्यक्रम का संचालन हरि शंकर शर्मा ने किया। इस मौके पर दीपक कुमार शर्मा, डॉक्टर अनुपम गुप्ता ,मनमोहन कौशिक, रमेश चंद...