मुरादाबाद, अक्टूबर 7 -- नगर में वाल्मीकि जयंती के मौके पर धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें भारी तादात में लोग शामिल रहे। इसके अलावा अनेकों सुसज्जित झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। माता महाकाली का अखाड़ा और भगवान श्री हनुमान जी का अखाड़ा आकर्षण का केंद्र बना रहा। मंगलवार को नगर के मोहल्ला कोरियान वाल्मीकि बस्ती में विधि विधान से पूजा अर्चना हुई। आरती के बाद महर्षि वाल्मीकि जयंती के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव, भाजपा नेता सुरेश सैनी, मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता के साथ भाजपा के पदाधिकारी पहुंचे। इस मौके पर शोभायात्रा का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। उससे पहले सभी अतिथियों का पगड़ी पहनाकर और फूल माला पहनकर अभिवादन किया गया। शोभायात्रा में सबसे आगे माता महाकाली का अखाड़ा चल रहा थ...