मुरादाबाद, अगस्त 31 -- ग्वारखेड़ा गांव में हनुमान मंदिर के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। मरने वाला रामपुर जिले का रहने वाला है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जिला रामपुर के थाना सैफनी के गांव छितौनी निवासी 17 वर्षीय मोहम्मद अली पुत्र इस्लाम अपनी बाइक पर मुरादाबाद के थाना सोनकपुर के गांव अलीपुर निवासी 15 वर्षीय सलीम पुत्र इकबाल के साथ बाइक से सैफनी की तरफ से बिलारी की तरफ आ रहे थे। वहीं दूसरी बाइक पर बिलारी के मोहल्ला अंसारियान निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद फरमान पुत्र सफीक अहमद बिलारी से सैफनी की ओर जा रहे थे। ग्वारखेड़ा गांव के सामने दोनों बाइको की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें मोहम्...