मुरादाबाद, अगस्त 9 -- सोनकपुर थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मद हयातपुर उर्फ खोखड़ा में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक पर सवार लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां से जिला अस्पताल को रेफर किया गया। मुरादाबाद के गांव सोना पट्टी के रहने वाले सुमित कुमार पुत्र कंचन सिंह अपनी पत्नी रजनी के साथ थाना सोनकपुर क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर मिर्जा जा रहे थे। इसी बीच दूसरी ओर से बाइक पर सवार होकर रुस्तमनगर सहसपुर निवासी फैजान पुत्र अहमद हसन और सोनकपुर थाना क्षेत्र के गांव गुर्जर नगला निवासी अंजूम पत्नी आसिफ अली अपने घर आ रहे थे। शाम 4 बजे सोनकपुर थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मद हयातपुर उर्फ खोखड़ा के पास दोनों बाइकों की टक्कर हो गई। इस हादसे में चारों गंभीर घायल हो गए। 108 एंबुले...