मुरादाबाद, अगस्त 3 -- डीएम अनुज सिंह, एसएसपी सतपाल अंतिल ने रविवार को बिलारी पहुंचकर शिव भक्त कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया। वह बिलारी में तहसील के मुख्यद्वार पर बनाए गए ग्रीन पार्क और आई लव बिलारी के सेल्फी पॉइंट पर पहुंचे, जहां फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इसके अलावा तहसील परिसर में बने शिव मंदिर का भी लोकार्पण किया। रविवार को तहसील परिसर में पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव द्वारा कांवड़ियों की सेवा के लिए विशेष शिविर और भंडारे का आयोजन किया गया था। यहां पर उनके द्वारा तहसील में भगवान शिव का भव्य मंदिर का निर्माण भी किया गया था। इस मंदिर के लोकार्पण के लिए डीएम अनुज सिंह के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पहुंचकर मंदिर का फीता काटकर लोकार्पण किया और विशेष पूजा अर्चना की। इसके बाद एसडीएम कार्यालय के बाहर बनाए...