मुरादाबाद, जुलाई 1 -- डॉक्टर्स-डे पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन ने चिकित्साधीक्षक डॉ. हरिश्चंद्रा के अलावा चिकित्साधिकारी डॉ. दुर्गेश, डॉ. रेशमा वजाहत, डॉ. मुनाजिर इमाम, डॉ. प्रीतपाल सलूजा को सम्मानित किया। इस दौरान प्रतिरक्षण अधिकारी सतीश कुमार गुप्ता और हेल्थ विजिटर शमीम बेगम के रिटायर होने, चिकित्साधिकारी डॉ. साजिद हुसैन और डॉ. शिशिर कुमार के अन्य जनपद में स्थानांतरित होने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. अनिल उपाध्याय, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, धनंजय कठैत, चंचल सिंह आजाद आदि ने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...