मुरादाबाद, फरवरी 4 -- गेहूं खरीद के लिए क्रय केंद्रों की तैयारी शुरू हो गई है। किसानों से ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा गया है। मुरादाबाद में कुल 45 क्रय केंद्रों का निर्धारण किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा 20 क्रय केंद्र अकेले बिलारी में खोले जाएंगे। सबसे कम केंद्र कांठ तहसील क्षेत्र में हैं। एक मार्च से गेहूं की खरीद होगी। इसके लिए स्थानीय स्तर से तैयारी कर ली गई है। गेहूं का समर्थन मूल्य इस बार 150 रुपए बढ़ाया गया है। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी विनीता मिश्रा ने बताया कि गेहूं का एमएसपी 2425 रुपये रखा गया है। किसानों की सुविधा के लिए साइबर कैफे, किसान मित्र ऐप और सामुदायिक सेवा केन्द्रों के माध्यम से पंजीकरण किया जा रहा है। वर्तमान में जनपद में 45 क्रय केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं, इनमें खाद्य विभाग, पीसीएफ, पीसीयू, ...