मुरादाबाद, फरवरी 6 -- खतौनी में गलतियों और त्रुटियों को दुरुस्त करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चला। जिसके चलते भारी तादात में ग्रामीण आवेदन देने के लिए पहुंचे। अभियान में 515 आवेदन प्राप्त हुए, 200 आवेदन पर कार्रवाई पूर्ण कर ली गई, शेष पर कार्य तेजी से चल रहा है। एसडीएम विनय कुमार सिंह के निर्देश पर तहसील में खतौनियों को ठीक करने का कार्य जोर-जोर से चल रहा है, अभियान के तहत 6 फरवरी को विशेष कैंप लगाया गया, जिसमें भारी तादात में राजस्व विभाग के कर्मचारी खतौनी को ठीक करने के लिए जुटे रहे। खतौनियों में होने वाली गलतियों को ठीक करने के लिए पूरा तहसील प्रशासन जुटा रहा। सवेरे से ही भारी तादात में ग्रामीणों की भीड़ खतौनी को ठीक करने के लिए उमड़ी, खतौनी प्राप्त करने के लिए लंबी लाइन लगी हुई दिखाई दी। इसके बाद आवेदन कर्ताओं से प्रारूप पर आवेदन ...