मुरादाबाद, अप्रैल 10 -- नगर में श्री बालाजी शोभायात्रा को लेकर समीक्षा बैठक हुई। जिसमें शोभा यात्रा को सफल बनाने को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई। बिलारी में श्री बालाजी जयंती के मौके पर शनिवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्री बालाजी शोभायात्रा सेवा समिति के पदाधिकारी ने कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की। इस बीच भक्तों ने कहा कि शोभा यात्रा में बालाजी दरबार, राम दरबार, भगवान महाकाल, हनुमान जी की सुंदर झांकियां निकाली जाएगी। शोभायात्रा मंदिर गमादेवत से प्रारंभ होगी और समापन बिलारी की गन्ना समिति पर होगा। निश्चित रास्तों से होकर शोभायात्रा को निकाला जाएगा। इस बीच बैठक में चमनपाल, अमन पाल,मयूर गुप्ता, मुन्ना ठाकुर, रजत गुप्ता आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...