मुरादाबाद, जून 17 -- भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा के नवीनीकरण का लोकार्पण प्रधान कार्यालय लखनऊ से आए महाप्रबंधक अनिल कुमार ने किया। उन्होंने पूजा अर्चना कर शिलापट का अनावरण किया। जीएम ने बैंक शाखा पर एक माह में नोट जमा करने वाली मशीन लगवाने की बात कही। पंडित श्याम किशोर शास्त्री ने मंगलवार को पूजा अर्चना कराई,इसके बाद महाप्रबंधक ने प्रत्येक काउंटर पर जाकर ग्राहकों को दी जा रही सेवाओं की बारीकी से जानकारी ली, स्टाफ से समस्याएं पूछीं और निर्देश दिए। शाखा प्रबंधक कक्ष में बैठकर व्यापारियों से वार्तालाप के बाद समस्याएं और सुझाव पूछे। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उन्हें ज्ञापन देकर मांग उठाई कि शाखा में लगभग 70 हजार खाताधारक हैं, कार्यभार अधिक है इसलिए नगर में दूसरी शाखा की जरूरत महसूस हो रही है। अभी तक बैंक शाखा के गेट पर एकमात्र एटीए...