मुरादाबाद, नवम्बर 25 -- नगर क्षेत्र के कई बूथों पर बीएलओ ने मंगलवार को कैंप लगाए। इस मौके पर एसडीएम विनय कुमार सिंह ने बूथों का निरीक्षण किया। बिलारी के न्याय पंचायत रुस्तम नगर सहसपुर के कंपोजिट विद्यालय बिलारी के अलावा शंकर सहाय हर सहाय कन्या इंटर कालेज, जूनियर हाई स्कूल आदि अनेको बूथों पर कैंप लगाए गए। कैंप के दौरान एसडीएम विनय कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। इस मौके पर व्यापार सभा के विधानसभा अध्यक्ष चिराग अग्रवाल ने भी कैंप में सहयोग दिया। एसडीएम ने सभी लोगों से फार्म भरवाने में सहयोग करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...