मुरादाबाद, मई 13 -- स्टेशन रोड स्थित एसएमएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्कूली बच्चों ने बाजी मारी। कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, जिसमें अभिषेक मौर्य ने 91,अभय कुमार सिंह 90, अंतरा कपूर 81 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कक्षा 10 में नकुल जोशी 89.33 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम, वैष्णवी 84.50 प्रतिशत अंक द्वितीय और अनिरुद्ध शर्मा 83 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्या सुहासिनी सिंह, प्रबंधक गोपाल कृष्ण भारद्वाज, निर्देशक अभिषेक शर्मा, उप प्रधानाचार्य आरसी शर्मा ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें आशीर्वाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...