मुरादाबाद, नवम्बर 8 -- नगर के मोहसिन मैरिज हाल नागरिक परिषद की ओर से आम नागरिकों की एक सभा आयोजित की गई। इस मौके पर आयुष अस्पताल को लेकर चर्चा की गई। डॉ.राकेश रफीक ने बताया आयुष चिकित्सालय बनवाने के लिए उपलब्ध राजकीय भूमि पर एक मुकदमा राजस्व परिषद लखनऊ में लड़ा जा रहा है। जिसका फैसला 11 नवंबर 25 को होना है। इस फैसले में अगर नगरपालिका मुकदमा हारती है तो नगरपालिका में अनिश्चतकालीन धरना किया जाएगा। कहा कि गांधी पार्क में दुकानें बनाने का मामला अब शासन में विचाराधीन है। प्रेम कुमार ने कहा कि गांधी पार्क में दुकानें बनाना उचित नहीं है, यह नेशनल हाईवे है यहां पहले से जाम लगा रहता है। यहीं पर सोसाइटी है, यहीं पोस्ट आफिस भी अधिकतर स्कूलों का रास्ता यही से जाता है। यहां पर एक्सीडेंट पहले से ही होते है और विकट स्थिति पैदा होगी। राकेश यादव सभासद ने क...