मुरादाबाद, मार्च 6 -- महाकुंभ के सफल आयोजन, सनातन संस्कृति के पुनरुत्थान, युवा पीढ़ी को भारतीय धरोहर से जोड़ने, मंदिरों को आधुनिकीकरण से जोड़ने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय मंदिर प्रबंधन परिषद द्वारा भगवा त्रिशूल यात्रा,12 ज्योतिर्लिंग, चार धाम, 12शक्तिपीठों की यात्रा के बाद महाकुंभ से अयोध्या,लखनऊ,बदायूं,चंदौसी, बिलारी होते हुए मुरादाबाद से हरिद्वार के लिए पहुंचेगी, जिसमें 120 त्रिशूलों की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी ,यह शोभायात्रा शुक्रवार सुबह 10:30 बजे पहुंचेगी, जिसका जोरदार स्वागत किया जाएगा। शोभा यात्रा में लोगों से पहुंचने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। इस मौके पर भाजपा के महामंत्री चंद्रपाल सैनी, नगर अध्यक्ष विकास गुप्ता, पूर्व जिला संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अभिलाष गौड़, भाजपा के मह...