मुरादाबाद, अगस्त 5 -- मुरादाबाद-कुंदरकी बिलारी मार्ग पर अवैध डग्गेमारी को लेकर प्राइवेट बस आपरेटरों में खासा आक्रोश है। मंगलवार को बस आपरेटर यूनियन पदाधिकारियों ने आरटीओ दफ्तर पहुंचकर अपना विरोध जताया। यूनियन पदाधिकारियों ने डग्गामारी बंद न कराए जाने पर सभी परमिट सरेंडर करने की चेतावनी दी, हालांकि प्रशासन ने डग्गामारी बंद कराने का भरोसा दिलाया है। मुरादाबाद-बिलारी रोड पर सम्भागीय परिवहन विभाग ने करीब तीन दर्जन प्राइवेट बस संचालन के लिए परमिट जारी किए है। इन बसों से इन मार्गो पर पड़ने वाले ग्रामीणों का आना जाना होता है। निजी बस संचालन यूनियन के अध्यक्ष असलम खुर्शीद ने आरोप लगाया कि मार्ग पर लंबे अर्से से अनाधिकृत वाहन दौड़ रहे है। इसके विरोध में सभी आपरेटर मंगलवार को आरटीओ से शिकायत करने मंगलवार को पहुंचे। यूनियन ने डग्गमारी के पीछे आपसी स...