मुरादाबाद, जुलाई 29 -- फोटो सहित बिलारी। तहसील के ग्रामों में चोरी की अफवाह के फैलने के बारे में पुलिस क्षेत्राधिकारी बिलारी से भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में फैल रही है इस अफवाहों को दूर करने के लिए प्रभावी रूप से पुलिस पेट्रोलिंग कराई जाए। मंगलवार को कोई वार्ता में बताया कि बस स्टैंड से महाराणा प्रताप तक वाहनों को खड़ा किया जाता है। जिससे वहां पर जाम की स्थिति बढ़ जाती है, साथ ही यह भी बताया की पूर्व में गांधी मूर्ति के पास ट्रक द्वारा सावन माह में एक एक्सीडेंट हो गया था, जिससे एक व व्यक्ति की मृत्यु भी हो गई थी। शहर में चलने वाले वाहनों की गति बहुत तेज है। जिसको लेकर वाहनों की गति को धीमी के लिए सांकेतिक बोर्ड को लगवाया जाए। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा...