मुरादाबाद, जून 7 -- नगर व देहात क्षेत्र में ईद का पर्व सादगी के साथ मनाया गया। इस बीच सभी ने एक दूसरे को ईद की बधाइयां दी गई और घरों में कुर्बानियों का दौर चला। बिलारी के गांव इब्राहिमपुर, थावंला, सफीलपुर,मैनाठेर आदि सहित सभी क्षेत्रों में ईद का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद और तैनात रहा। बिलारी में थाना क्षेत्र के मुताबिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में तैनात रहे, कहीं पर भी इसी प्रकार की कोई घटना आदि की सूचना नहीं मिल पाई, जिसके कारण पुलिस बल ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...