मुरादाबाद, मार्च 11 -- इस बार होली के त्योहार पर बिलारी में 12 स्थान पर होली जलाई जाएगी। इसके अलावा गली मोहल्ले में भी होली रखकर उसे जलाया जाएगा। नगर पालिका की टीम ने होली को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। ऐसे में प्रशासन भी पूरी तरह से सचेत है, नगर पालिका की टीम के अलावा पुलिस विभाग, राजस्व विभाग होली के त्यौहार को सुचारू रूप से और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए जुटा हुआ है। बिलारी में मंदिर गमादेवत, महाराणा प्रताप चौक, होली चौक, ओम विहार कॉलोनी आदि सहित प्रमुख स्थानों पर पर होलिका दहन कार्यक्रम होगा। इसको लेकर पालिका पूरी तरह से सचेत है। पालिका ने होली के लिए लकड़ी आदि की व्यवस्थाएं भी की हैं। इसके अलावा पूरे नगर में साफ सफाई हो, विशेष साज सज्जा की तैयारी भी की गई हैं। होली को लेकर पूरा पालिका प्रशासन अलर्ट है। ऐसे में पुलिस अधिक...