मुरादाबाद, जून 26 -- नगर के युवाओं और लोगों को फिट रखने के लिए जल्द चार बीघे में ओपन जिम और पार्क बनाया जाएगा। जिस पर एक करोड़ 80 लाख की लागत आएगी। जमीन को नगर पालिका ने हैंड ओवर कर लिया है, जल्द ही निर्माण कार्य की शुरुआत हो जाएगी। पार्क में लोगों को फिट रखने के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधा होगी जो पूरी तरह से फ्री होंगी। नगर पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव ने बताया कि फिट बिलारी के तहत जल्द ही चार बीघे में ओपन जिम और पार्क बनाया जाएगा। इस पार्क में अनेकों सुविधा होगी। यहां ट्रेनर और केयरटेकर भी रखे जाएंगे। ओपन जिम के तहत यहां पर अनेकों आधुनिक जिम मशीन भी लगाई जाएंगी, जिसमें युवा वर्कआउट भी कर सकेंगे। इसके साथ ही सुंदर पार्क लोगों को लुभाएगा, तो वहीं बैडमिंटन, क्रिकेट और वॉलीबॉल खेलने के लिए यहां पर अलग-अलग कोर्ट भी बनाए जाएंगे। पूरा नक्...