मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- नगर में टाउन टू के उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। 33 केवीए विद्युत उपकेंद्र के टाउन टू फीडर पर नगर निकाय योजना के तहत पुरानी जर्जर 11 केवीए लाइन को बदलकर नई 11 केवीए एक्सएलपीई केबल डालने का कार्य किया जाएगा, जिसकी वजह से टाउन टू फीडर की सप्लाई रात्रि 3 बजे से सवेरे 9 बजे तक 6 घंटे के लिए बाधित रहेगी। अवर अभियंता शिवम वाष्णेय ने बताया कि काम के चलते टाउन टू फीडर से ओम विहार, रोडवेज, चंद्र वाटिका कॉलोनी, कोतवाली, पोड़ाखेड़ा मंदिर, पुरानी तहसील, गुरुद्वारा, तिलक नगर,राजा बाग कॉलोनी, सराफा बाजार आंशिक की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...