मुरादाबाद, दिसम्बर 9 -- बिलारी। दिल्ली के ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 29 व 30 नवंबर 2025 को आयोजित दो दिवसीय 5th नेशनल जीत कुने-डो मार्शल आर्ट्स टूर्नामेंट में देशभर के उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, उत्तराखंड, असम, मध्य प्रदेश, दिल्ली और पंजाब के सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसी राष्ट्रीय मंच पर मुरादाबाद जिले की बिलारी तहसील स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल के 6 खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इस टूर्नामेंट में रॉयल पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण और दो रजत पदक अपने नाम किए। स्वर्ण पदक फरहान, ज़ैद, सुमित और शानेरब ने जीते, जबकि हस्सान और अजलान ने रजत पदक जीतकर पूरे जिले का मान बढ़ाया। इन सभी खिलाड़ियों ने अपने अद्भुत कौशल, आत्मविश्वास और अनुशासन के बूते र...