मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- नगर के मोहल्ला रहमतनगर निवासी युवक की बहजोई के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब युवक अपनी बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। पुलिस ने पहचान के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। देर शाम शव घर पहुंचा तो परिवार में सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बिलारी के मोहल्ला रहमत नगर नई बस्ती के रहने वाले मेहंदी हसन का बेटा रियासत शनिवार शाम बाइक से पाठकपुर गांव में अपने रिश्तेदारी में जा रहा था। इसी बीच मझावली चीनी मिल के पास अज्ञात लाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार रियासत के गंभीर चोटें आई, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम को भेज दिया। देर शाम मृतक का शव घर पहुंचा तो सभी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक पांच भाई, ...