मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- नगर के मोहल्ला ठाकुरान निवासी डॉक्टर आमिर अंसारी को श्रीनगर से न्यूरोसाइकिआट्रिस्ट में एमडी की डिग्री मिली है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। । बिलारी के मोहल्ला ठाकुरान निवासी फखरुद्दीन के बेटे आमिर अंसारी ने अलीगढ़ से एमबीबीएस न्यूरो साईकेट्रिक में किया था। अब उन्होंने श्रीनगर से न्यूरो साईकेट्रिक में एमडी की डिग्री हासिल की है। वह बिलारी में डॉक्टर जमीर अंसारी के भांजे भी हैं। उनके घर पर सभी ने पहुंच कर बधाइयां दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...