मुरादाबाद, अगस्त 14 -- विधानसभा में मानसूत्र सत्र के दौरान सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने जनहित के कई मुद्दे उठाए। सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने विधानसभा क्षेत्र बिलारी के 22 जर्जर प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूल के भवनों की अतिशीघ्र नीलामी कराते हुए तत्काल ध्वस्तीकरण करते हुए उनके स्थान पर नवीन भवनों का निर्माण कराया जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलारी के अधीन 48 स्वास्थ्य उपकेंद्र में से 11 उपकेंद्रों के जर्जर भवनों का जीर्णोद्धार कराने,18 उपकेंद्रों पर एएनएम की तैनाती कराने, 10 भवन विहीन स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर भवन बनाए जाने, 172 भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन बनाए जाने, बिलारी नगर पालिका में स्वीकृत 67 आंगनवाड़ी केंद्रों को शीघ्र संचालित किए जाने, ग्राम पीपली में गन्ना शोध संस्थान के निर्माणाधीन भवन के शीघ्र बनाए ज...