मुरादाबाद, अक्टूबर 2 -- क्षेत्र के अमरपुरकाशी संस्थान में कृषि औद्योगिक इंटर कॉलेज, कृषि औद्योगिक ग्रामोदय प्राइमरी पाठशाला, ग्रामोदय महाविद्यालय व ग्रामोदय लॉ कॉलेज अमरपुरकाशी में गुरुवार को संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रम दिवस के रूप में मनाई गई । प्रधानाचार्य आशीष कुमार जादौन ने बताया कि संस्थापक बाबूजी मुकट सिंह के नेतृत्व में पिछले 42 वर्षो से दो अक्टूबर को श्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर न केवल विद्यार्थी बल्कि समस्त अध्यापक,प्रधानाचार्य, प्राचार्य, व संस्थान के पदाधिकारी भी विद्यालय परिसर की सफाई कर स्वच्छता का सन्देश दिया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे विद्यालय परिसर, उद्यान, शौचालय, हाईवे, गांव की सड़क की सफाई कर स्वच्छता कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर विद्यालय ...