मुरादाबाद, जून 14 -- इब्राहिमपुर टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों से अवैध वसूली के विरोध में शनिवार को नारायणी सेना कृष्ण कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। इसके बाद प्रशासनिक अफसर को ज्ञापन सौंपा गया। टोल मैनेजमेंट से बात करकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की रूलिंग समझाई। सभी शर्तें लिखित रूप से प्रशासन व टोल मैनेजमेंट को सौंपी गई। नारायणी सेना कृष्ण के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय यादव ने चेतावनी दी कि बिलारी निवासियों से टोल के दस से पंद्रह किलोमीटर के दायरे में रहने वालों से कोई टोल शुल्क नहीं लिया जाएगा। आरोप लगाया कि स्थानीय नेताओं से संरक्षण प्राप्त कर गरीबों किसानों ,छात्रों, व्यापारियों से अवैध वसूली और अभद्र व्यवाहर अब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...