मुरादाबाद, अगस्त 14 -- नगर में स्वतंत्रता दिवस के जश्न की रौनक गुरुवार को देखने को मिली। पूरे देश में चल रही तिरंगा यात्राओं की श्रृंखला में तहसील बिलारी में एसडीएम विनय कुमार सिंह, तहसीलदार धीरेश कुमार सिंह के निर्देशन में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में तहसील बिलारी का स्टाफ, बार के अधिवक्ता, थाना बिलारी के पुलिसकर्मी, पत्रकार, स्कूली बच्चे और एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गुरुवार को तहसील परिसर के बाहर स्थित सेल्फी पॉइंट पर तिरंगा यात्रा में शामिल लोग एकत्रित हुए। डीजे पर बजते देशभक्ति गीतों के बीच यात्रा मुरादाबाद रोड की ओर रवाना हुई। यात्रा के दौरान एसडीएम विनय कुमार सिंह ने देश के शहीदों को नमन करते हुए जोशीले नारे लगाए। पत्रकारों, बच्चों, लेखपालों और पुलिस कर्मियों में आजादी का जोश साफ झलक रहा था। सभी के हाथो...