मुरादाबाद, जुलाई 5 -- तहसील सभागार में लगे तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने जनसमस्याएं सुनी और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान 55 शिकायतों में से पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। शनिवार को आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने जनसमस्याएं सुनी और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान राजस्व विभाग से 36,पुलिस विभाग से 8, विकास विभाग से 2, विद्युत विभाग से 3, पूर्ति विभाग से 3, अन्य विभाग से 3 शिकायतें आई। कुल 55 शिकायत में 05 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियो को उनके दायित्वों के प्रति जागरूक किया, कहा कि सभी अपना कार्य पूरी निष्ठा के साथ करें। किसी भी तरह की कोताही सामने आई,तो वह अपने कृत्यों ...