मुरादाबाद, अप्रैल 5 -- ढकिया जदीद के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय में अनेको कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें अभिभावक, स्कूली बच्चों के अलावा अध्यापकों ने भी हिस्सा लिया। शनिवार को कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय ढकिया जदीद में स्कूल चलो अभियान, संचारी रोग व दस्तक अभियान, विद्यालय प्रवेश उत्सव, विद्यालय प्रबंध समिति की आंशिक बैठक, शिक्षक अभिभावक त्रैमासिक बैठक, विद्यालय का वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस बीच कक्षा 5 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह भी हुआ। सभी कार्यक्रम सामूहिक रूप से किए गए। स्कूली बच्चों ने अनेको कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। खंड शिक्षा अधिकारी अजहरे आलम ने सभी बच्चों को सम्मानित भी किया। प्रधान अध्यापिका सिमी सदफ ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर संजय विशाल नेगी, सचिन शुक्ला, अफजाल हुसैन, प्रवीण सिंह, मालती गौतम, अमित कुमार, नरेंद...