बिजनौर, अक्टूबर 12 -- शनिवार को बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड, बिलाई यूनिट में आगामी पेराई सत्र की तैयारी के तहत पारंपरिक बॉयलर पूजन विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर यूनिट परिसर में धार्मिक वातावरण बना रहा। पूजन के दौरान यूनिट हेड विजयवीर सिंह ने हवन की पवित्र अग्नि से बॉयलर में अग्नि प्रवाहित कर पूजा का शुभारंभ किया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पंडित नरेश चंद्र बलूनी ने विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न कराई। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हवन कुंड में आहुति डालकर आगामी सत्र की सफलता और सुचारू संचालन की कामना की। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और आगामी पेराई सत्र को सुरक्षित, सफल और उत्पादक बनाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर प्रोडक्शन हेड पंकज अग्रवाल, इंजीनियरिंग हेड गोपाल कुमार, एचआर हेड संजय गोयल, फाइनेंस हेड संज...