बिजनौर, जुलाई 16 -- बिलाई मिल पर गन्ना भुगतान में देरी को लेकर मंगलवार को किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मिल परिसर पहुंचकर गन्ना प्रबंधक राहुल चौधरी से मुलाकात की और मिल प्रबंध निदेशक के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास चौधरी ने कहा कि बिलाई मिल द्वारा समय पर गन्ना भुगतान न किए जाने से क्षेत्र के किसानों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। उन्होंने कहा कि भुगतान न मिलने के चलते किसान बच्चों की शिक्षा, बीमारियों के इलाज, विवाह समारोहों एवं आगामी फसलों की तैयारी जैसे आवश्यक कार्यों के लिए परेशान हो रहे हैं। विकास चौधरी ने आरोप लगाया कि गन्ना भुगतान जैसे गंभीर विषय पर शासन-प्रशासन भी मौन साधे हुए है, जो कि अति दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही बकाया भुगतान नहीं ...