बिजनौर, अप्रैल 21 -- डीएम जसजीत कौर ने बिलाई शुगर मिल के प्रबंधक को कड़े निर्देश दिए कि अपनी कार्यशैली में परिवर्तन लाएं और वर्तमान गन्ना पैराई सत्र का शत प्रतिशत भुगतान यथाशीघ्र करें। उन्होंने कहा कि जिले में केवल बिलाई शुगर मिल द्वारा गन्ना किसानों को समय पर बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया जा रहा है। यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सोमवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में शाम 4 बजे गन्ना मूल्य भुगतान से संबंधित चीनी मिल के प्रबंधकों एवं अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला गन्ना अधिकारी एनपी सिंह सहित जिले में स्थापित सभी चीनी मिलों के अधिकारी मौजूद थे। डीएम ने बिजनौर एवं चांदपुर चीनी मिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसी माह के भीतर अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला गन्ना ...