पीलीभीत, अगस्त 30 -- बिलसंडा। जमुनिया गांव में 16 वर्षीय किशोरी की लाश फांसी पर लटकी मिलने से हड़कंप मच गया। ननिहाल पक्ष के लोगों ने गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर मौके पर पहुंची ने शव को फांसी से उतरवाकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस जांच में जुटी है। बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव जमुनिया ता. ईंटगांव की रहने वाली 16 वर्षीय मुस्कान की लाश गुरुवार को पुलिस को घर में लटकी मिली। मुस्कान के पिता सुरेश करीब 12 साल पहले घर से कहीं चले गए। अब तक उनका कुछ पता नही चला। उसके बाद कुछ समय पहले मुस्कान की मां ने भी दूसरी शादी कर ली। गांव में मुस्कान और उसका छोटा भाई बाबा दादी के साथ रहते हैं। कोर्ट से दोनों बच्चों की सुपुर्दगी बाबा दादी के पक्ष में है। गुरुवार को पुलिस को मुस्कान के ननिहाल पक्ष की ओर से सूचना मिली कि उनकी धेवती की लाश घ...