पीलीभीत, दिसम्बर 7 -- बिलसंडा। नगर में बीती रात रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी की दुकान में भीषण आग लग गई। रात के वक्त गुजर रही पुलिस टीम ने आग की लपटें देख पड़ोसियों व दुकान स्वामी को जगाया। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि सब कुछ जलकर राख हो गया। सुबह छह घन्टे बाद तक आग पर काबू पाने में फायर बिग्रेड टीम जूझती रही। घटना के बाद व्यापारी सदमे में हैं। नगर में में रोड पर ही राकेश राठौर की रेडीमेड कपड़ों की दो मंजिला दुकान है। सामने ही उनका घर है। रोज की तरह वो शनिवार रात को दुकान बंद कर कर चले गए। रात करीब 12 बजे के वक्त सड़क से गुजर रहे पुलिसकर्मियों की नजर इधर पड़ी तो उन्हें दुकान की छत से धुआं और आग की लपटें निकलती दिखीं। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने दुकान के आसपास रहने वाले पड़ोसियों को तुरंत जगाकर अलर्ट किया। दुकान के सामने ही रह रहे मालिक राकेश राठौर को जगा...