पीलीभीत, दिसम्बर 15 -- बिलसंडा, संवाददाता। दो साल पहले तय हुए रिश्ते के बाद अचानक कार और दस लाख नगदी की डिमांड के बाद शादी से इंकार करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। करेली थाना क्षेत्र के गांव लिलहर के रहने वाले बाबूराम ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी चपरौआ कुईयां के रहने वाले विमल पुत्र नेकपाल के साथ 10 मई 2023 को बतौर शगुन 21 हजार रुपए देकर तय की थी। आरोप है कि तीन लाख नगद व एक बाइक और दो साल बाद शादी की बात तय हुई। अब जब दो साल पूरा होने के बाद जब वो नेकपाल के घर शादी की बात को लेकर गए तो शादी से मना कर दिया। दस लाख नगद व एक कार की मांग की। बाद में झगड़ा शुरू कर दिया। पुलिस ने इस मामले में विमल, उसके पिता नेकपाल, माँ सरोजा व भाई कपिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...