पीलीभीत, मई 17 -- बिलसंडा, संवाददाता। नगर से सटे कुर्रिया पुल के पास ग्रामसमाज की जमीन पर दूसरे समुदाय के एक निर्माणाधीन चबूतरानुमा स्थल को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने महंत सत्यगिरी के साथ हटवा दिया। स्थल की सूचना मिलते ही बजरंग दल के जिला संयोजक नवनीत मिश्रा व महंत सत्यगिरी दोपहर को मौके पर पहुंचे। पुलिस व राजस्व विभाग को सूचना दी गई। जांच में पता चला कि निर्माण ग्रामसमाज की भूमि पर किया जा रहा है। जिसके बाद कार्यकर्ताओं में निर्माण को हटा दिया। निर्माण करने वाले कुछ लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। दस दिनों के भीतर तीसरा निर्माण सामने आने के बाद हिन्दूवादी संगठनों में गुस्सा है। महंत सत्यगिरी ने प्रशासन से ऐसे निर्माणों की जांच की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...